उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: इंटर में जिला टॉप करने वाले छात्र को अखिलेश यादव ने भेजा लैपटॉप - छात्र सुशील कुमार राजपूत

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में कन्नौज में जिला टॉप करने वाले छात्र के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लैपटॉप भेजा है. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र भी सपा नेताओं ने छात्र को सौंपा.

etv bharat
छात्र सुशील कुमार राजपूत.

By

Published : Aug 28, 2020, 8:41 PM IST

कन्नौज: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लैपटॉप भेजा है. शुक्रवार को जिले के सपा नेताओं ने गांव पहुंचकर छात्र को लैपटॉप प्रदान किया.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला टॉप करने वाले छात्र सुशील कुमार राजपूत पुत्र रामनाथ के लिए लैपटॉप भेजा है. इस लैपटॉप को लेकर शुक्रवार को सदर विधायक अनिल दोहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार, पूर्व राज्यसभा सांसद रामबख्श वर्मा, कुक्कू चौहान, रिक्की यादव, पूर्व प्रधान बिनोद यादव, निष्कर्ष कटियार आदि लोग लैपटॉप लेकर छात्र सुशील कुमार राजपूत के गांव धन्नापुर्वा पहुंचे.

परिजनों की मौजूदगी में सपा नेताओं ने उसे लैपटॉप प्रदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र भी सपा नेताओं ने छात्र को सौंपा. लैपटॉप पाकर छात्र और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details