उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का तंज, आरक्षण विरोधी भाजपा नहीं कराना चाहती चुनाव - Akhilesh Yadav in Kannauj

लखनऊ जाते समय अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का काफिला तालग्राम कट पर रूक गया. इस दौरान उन्होंने ढाबे पर चाय की चुस्की ली और मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव न बीजेपी को लेकर कही ये बातें..
अखिलेश यादव न बीजेपी को लेकर कही ये बातें..

By

Published : Dec 28, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 8:13 PM IST

अखिलेश यादव न बीजेपी को लेकर कही ये बातें..

कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow express way) से होकर सैफई से लखनऊ जाते समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का काफिला बुधवार को अचानक तालग्राम कट (kannauj talagram cut) पर रुक गया. उन्होंने फॉरेसिंक लैब (Kannauj Forensic Lab) का निरीक्षण कर डॉयरेक्टर से बातचीत की. निरीक्षण के बाद उन्होंने ढाबा चाय की चुस्की ली. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि फॉरेसिंक लैब को भी चालू नहीं कर पा रहे हैं. अगर लैब चालू हो जाती तो अपराधियों को सजा देने में आसानी और जल्दी हो जाती. जो समाजवादी बनाकर चले गए हैं, उससे आगे कुछ भी नहीं बढ़ा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है. यह पार्टी चुनाव ही नहीं कराना चाहती है.




सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि तालग्राम थाना क्षेत्र के नरुइया गांव में हुई हत्या प्रशासन के लोगों ने कराई है. यह पहली बार हत्या नहीं हुई है. कन्नौज में बीजेपी वालों को एक जमीन खाली करवानी थी, वहां भी दंगा कराया. यहां की विधायक ने उस प्रधान की कितनी बार जांच कराई. आखिरकार उसकी पावर किसने छीनी. पावर छीनकर चुनाव हारने वाले को अधिकार दे दिए. बीजेपी ने प्रशासन के साथ केवल झगड़ा कराया है. उन्होंने कहा कि अगर हत्या का कोई दोषी है तो वह प्रशासन है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने मांग की थी कि गरीब परिवार के सदस्यों की 50 लाख रुपए से मदद कर दोषियों पर कार्रवाई हो. लेकिन जो प्रशासन दोषी है. उसको क्या सजा मिलेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की नियत आरक्षण देना नहीं है. बीजेपी हमेशा आरक्षण की विरोधी रही है. आरक्षण किसी भी रूप में हो, आरक्षण का मतलब पिछड़े दलितों के खिलाफ ही है. चाहे वह नौकरी हो, चाहे अपॉइंटमेंट हो, चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, चाहे वह चुनाव ही हो. जब सरकार को पता था कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण की व्यवस्था दी है. तो आपने उस व्यवस्था के तहत क्यों आरक्षण नहीं दिया गया. बीजेपी जानबूझकर चुनाव कराना नहीं चाहती है.


अखिलेश यादव ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी बनाकर चली गई है. उससे आगे बीजेपी कुछ भी नहीं बढ़ा पा रही है. अगर लैब फुल फ्लैश में चल जाती तो अपराधियों को सजा दिलाने में आसानी होती. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बस यह ढाबा खुल गया है. यही नई चीज देखी है. अभी बुलडोजर आएगा तो यह भी हटा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बसपा की प्रदेश स्तरीय बैठक 30 को, मायावती जारी करेंगी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश

Last Updated : Dec 28, 2022, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details