उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिंपल का प्रचार करने कन्नौज पहुंचे अखिलेश, 6 अप्रैल को होगा नामांकन

यूपी के कन्नौज लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव की जीत को लेकर अखिलेश यादव तैयारियों में जुट गए हैं. मंगलवार को वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने कन्नौज जिला कार्यालय पहुंचे और चुनावी मंथन किया.

By

Published : Apr 10, 2019, 5:23 PM IST

कन्नौज : कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने की जिम्मेदारी खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ले ली है. इसी रणनीति के तहत वह मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में डिंपल यादव को जिताने की रणनीति बनाई गई. डिंपल 6 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

डिंपल यादव का प्रचार करने कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव


सूबे की कन्नौज सीट को सपा का मजबूत गढ़ माना जाता है. सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. अखिलेश यादव ने डिंपल को फिर से सांसद बनाने के लिए इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. अखिलेश के कन्नौज सीट छोड़ने के बाद 2012 के उपचुनाव में डिंपल निर्विरोध चुनी गई थीं. इसके बाद 2014 केचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से उन्हें कड़ी टक्कर मिली लेकिन वे जीत हासिल करने में कामयाब रहीं.लगातार दो बार सांसद बनने के बाद उनकी नजर हैट्रिक जमाने पर है. इसके लिए खुद अखिलेश यादव पूरी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने चुनावी दौरा शुरू भी कर दिया है. मंगलवार को वह कन्नौज पहुंचे और पार्टी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की रणनीति तैयार की. इस दौरान पार्टी के दिग्गज नेता भी उपस्थित थे.

6 अप्रैल को नामांकन करेंगी डिंपल
पार्टी कार्यालय में अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि नवरात्र के शुभ अवसर पर डिंपल 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को इसकी तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए.

पार्टी चुनाव कार्यालय का भी हुआ उद्घाटन
मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी ने जिले में अपने चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन किया. हवन-पूजन के साथ इसकी शुरुआत की गई. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवन में हिस्सा लिया और पार्टी की जीत की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details