कन्नौज:सौरिख थाना क्षेत्र किसई जगदीशपुर गांव निवासी सपा कार्यकर्ता पूरन सिंह के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की है. आर्थिक रूप से कमजोर कार्यकर्ता पूरन सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री ने एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है. सपा नेता दीपू चौहान ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को एक लाख रुपए का चेक सौंपा. साथ ही पूरन सिंह की दोनों बेटियों की पढ़ाई व शादी में भी मदद करने का भरोसा दिया. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है.
सौरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के किसई जगदीशपुर निवासी पूरन सिंह सपा के कार्यकर्ता है. पूरन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था. रतनापुर में पर्यावरण का पेपर देने गया था. पेपर रद्द होने पर वह बाइक से वापस आ रहा था. नादेमऊ चौकी के पास तेज रफ्तार ओमनी वैन ने टक्कर मार दी थी. सड़क हादसे में गंभीर हालत में पहले तिर्वा मेडिकल कॉलेज फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बीते 4 अगस्त को इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई.