कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुुंचे. उन्होंने ठठिया के झौवा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार में राजनीतिक बदलाव पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने "अंग्रेज़ों भारत छोड़ो" का नारा दिया था. आज से मैं भी एक नारा देता हूं "भाजपा यूपी छोड़ो. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अग्रेंजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.
अखिलेश यादव ने झौवा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करने व मिलने का मौका मिला है. ऐसा गांव जिसने एक साथ इतने सेनानी दिए है. आज जब पूरा देश 9 अगस्त को तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है. 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ है, जितना महत्वपूर्ण है उससे अधिक महत्वपूर्ण 9 अगस्त की तारीख है. बीजेपी के लोग घर घर तिरंगा का नारा दे रहे थे. इन्होंने पहले भी एक नारा घर घर जाने का नारा दिया था. जब घर घर के का नारा दिया तो सरकार बन गई. यह पिछले कई सालों से सरकार में है लेकिन आपका भाग्य कितना बदलाव है.
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी राजनैतिक पार्टी लेकिन उनकी जो असली पार्टी ने उसने कभी भारता का झंडा नहीं लगाया है. यह लोग वहीं है जो आज घर घर तिरंगा लेकर जाना चाहते है, उन्होंने तिरंगा का अपमान किया. जनता ने इनके घर घर के नारे पर विश्वास कर सरकार बनवा दी. लेकिन इन्होंने मंहगाई बढ़वा दी. आनाज की जो दोगुनी कीमत मिल रही है, उसकी वजह सरकार नहीं है. देश में अनाज की कमी थी तभी कीमत दोगुनी मिली है. बिजली मंहगी, खाद, गैस सिलेंडर सब मंहगा है. इनको घर घर तिरंगा के साथ साथ धान की कीमत सही कैसे मिलेगी इसकी भी तैयारी करनी चाहिए.