उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार में बदलाव से उत्साहित अखिलेश बोले-भाजपा यूपी छोड़ो - British Quit India slogan

कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर तंज कसा. इस दौरान बिहार की राजनीतिक स्थिति पर उन्होंने कहा कि ज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने "अंग्रेज़ों भारत छोड़ो" का नारा दिया था. आज से मैं भी एक नारा देता हूं "भाजपा यूपी छोड़ो.'

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Aug 9, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 6:38 PM IST

कन्नौजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुुंचे. उन्होंने ठठिया के झौवा गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से मुलाकात कर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार में राजनीतिक बदलाव पर उन्होंने कहा कि आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने "अंग्रेज़ों भारत छोड़ो" का नारा दिया था. आज से मैं भी एक नारा देता हूं "भाजपा यूपी छोड़ो. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अग्रेंजो भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े होंगे.

अखिलेश यादव ने झौवा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान करने व मिलने का मौका मिला है. ऐसा गांव जिसने एक साथ इतने सेनानी दिए है. आज जब पूरा देश 9 अगस्त को तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है. 15 अगस्त को भारत आजाद हुआ है, जितना महत्वपूर्ण है उससे अधिक महत्वपूर्ण 9 अगस्त की तारीख है. बीजेपी के लोग घर घर तिरंगा का नारा दे रहे थे. इन्होंने पहले भी एक नारा घर घर जाने का नारा दिया था. जब घर घर के का नारा दिया तो सरकार बन गई. यह पिछले कई सालों से सरकार में है लेकिन आपका भाग्य कितना बदलाव है.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी राजनैतिक पार्टी लेकिन उनकी जो असली पार्टी ने उसने कभी भारता का झंडा नहीं लगाया है. यह लोग वहीं है जो आज घर घर तिरंगा लेकर जाना चाहते है, उन्होंने तिरंगा का अपमान किया. जनता ने इनके घर घर के नारे पर विश्वास कर सरकार बनवा दी. लेकिन इन्होंने मंहगाई बढ़वा दी. आनाज की जो दोगुनी कीमत मिल रही है, उसकी वजह सरकार नहीं है. देश में अनाज की कमी थी तभी कीमत दोगुनी मिली है. बिजली मंहगी, खाद, गैस सिलेंडर सब मंहगा है. इनको घर घर तिरंगा के साथ साथ धान की कीमत सही कैसे मिलेगी इसकी भी तैयारी करनी चाहिए.

जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

उन्होंने कहा कि कभी भी उनका भाषण सुनन लेना तो पहले बोलते हैं, भारत माता की जय. अभी तो सेना में टेम्परेरी व्यवस्था आई है. कोई कल्पना कर सकता है जो भारत माता की बोलकर भाषण शुरू करते हैं उन्होंने कैसी व्यवस्था दे दी. अभी सेना में यह व्यवस्था आई है आगे पीएसी, पुलिस में यहीं व्यवस्था लाएंगे. नोटबंदी के बहाने से रुपये छीन लिया. बैंक से रुपये उद्योगपतियों को दे दिया. बड़े बड़े उद्योगपतियों से भारत छोड़ों आंदोलन बीजेपी चलवा रही है. भारत की बड़ी बड़ी संपत्ति बीजेपी बेच रही है. यह किसानों की सरकार नहीं बड़े बड़े सेठों की सरकार है. बीजेपी वालों को नकल करनी भी नहीं आती है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे नहीं है सिर्फ चौड़ी सड़क है. हमारे ठेकेदार काम पर जाते है तो बुलेरो और स्कार्पियो ले आते है. लेकिन बीजेपी के ठेकेदार हवाई जहाज लेकर आते हैं.

इसे भी पढ़ें-हर घर तिरंगा लगाकर देशवासी अपनी खुशी का जमकर करें इजहार: मायावती

श्रीकांत त्यागी पर बोलते हुए कहा कि त्यागी को 9अगस्त को पकड़ा है. बीजेपी वालों ने क्रांतिकारियों का अपमान किया है. सीएम आवास में बैठे लोग त्यागी को बचा रहे थे. उसका मंत्रियों व विधायकों से संपर्क था. इनकी सरकार में ऐसे एक नही कितने छिपे बैठे है. एक मंत्री को सजा सजा सुनाई जा रही हो वह पूरी फाइल लेकर भाग गया. उत्तर प्रदेश ऐसा प्रदेश है जहां अभी तक आईपीएस फरार है. लेकिन झूठे मुकदमा सपाईयों व मुस्लमानों पर लगाए जा रहे है. जनसभा के बाद अखिलेश ने जवाहर पुरवा गांव में बंजारा समाज के लोगों को झंडा वितरित कर सदस्यता अभियान चलाया. इसके बाद उन्होंने सपा कार्यकर्ता दिलीप सैनी के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की.

Last Updated : Aug 9, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details