उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में बोले अखिलेश- सरकार अपने घमंड में, बच्चे भूख से मर रहे

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी और अपराध चरम पर है. रोजगार को लेकर भी अखिलेश सरकार पर जमकर बरसे, साथ ही कहा कि समाज किस दिशा में है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.

अखिलेश बोले-प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:23 PM IST

कन्नौज:सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा. पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि जहां तक प्रदेश में घटना हो रही हैं, दुखद है, शनिवार को अखबारों ने लिखा है कि छिबरामऊ में एक मां ने अपने बच्चे की हत्या कर दी. अगर यह खबर सही है तो सोचो समाज में क्या चल रहा है.

अखिलेश बोले-प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर.


कन्नौज में क्या बोले अखिलेश

  • प्रदेश में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं.
  • लोग भूख से मर रहे हैं.
  • नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है.
  • हाईवे पर जितने हादसे हो रहे हैं, उसकी जिम्मेदार सरकार है.
  • समाज किस दिश में जा रहा है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है.
  • बहन-बेटी की इज्जत उछाली जा रही है.
  • पुलिस पैसों के चक्कर में एनकाउंटर कर रही है.
  • टोल से सबसे ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है, जो सरकार की जेब में जा रहा है.
  • समय पर एबुंलेंस न मिलने पर लोगों की जान जा रही है.
  • उन्नाव में मदरसे में जयश्रीराम के नारे लगवाए जा रहे हैं.
  • इस सरकार में घमंड ज्यादा है.

जहां बेटियों की इज्जत नहीं है, बहनों की इज्जत नहीं है, यही भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा है. ये सरकार सुधार नहीं लाएगी, इस सरकार में ज्यादा घमंड है. पत्रकार अपनी सुरक्षा खुद करें.
अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details