कन्नौज:मंगलवार को अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे. उन्होंने भाजपा सांसद सहित भाजपा के बड़े नेताओं को चेताया. उन्होंने डिम्पल के प्रति भाषा सुधारने की बात कही. अखिलेश यादव में बस हादसे में घायल लोगों से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की.
भाजपा पर तंज कसते अखिलेश यादव. अखिलेश यादव ने बताया कि यहां के सांसद और बीजेपी के लोग डिम्पल के लिए कुछ भाषा इस्तेमाल करते है. मुझे अच्छा नहीं लगता है. इसलिए हम चाहेंगे कि बीजेपी के लोग और खासकर जो बड़े नेता हैं उनकी भाषा में सुधार आ जाये. भाषा में सुधार नहीं आयेगा तो सपा जानती है कि उनकी भाषा कैसे सुधारी जाती है.
घायलों की मदद में भी सरकार कर रही है भेदभाव
अखिलेश यादव ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज में घायलों से मुलाकात के दौरान कहा कि बस हादसे में घायलों की मदद में भेदभाव किया जा रहा है. यही वजह है कि दो घायलों को अभी तक चेक नहीं मिल सका. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज बन जाता, वह सबसे सुन्दर बिल्डिंग होती. इन सबसे सुन्दर चीज बनने जा रही थी, परफ्यूम पार्क. ऐसा पार्क बनाने जा रहे थे कि दुनियां देखने आती.
नहीं खत्म हुआ भ्रष्टाचार
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वालों ने कहा कि नोटबंदी हो जायेगी तो भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, बेईमानी खत्म हो जायेगी. कभी पुलिस से टकराये हो आप, कभी टकराये हो तो पता चल जायेगा कि भ्रष्टाचार कम हुआ है या ज्यादा हो गया है. उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि ईमानदारी से सच बताओ, क्या भ्रष्टाचार कम हुआ. सैफई में बहुत तकलीफ थी उन्हें, कन्नौज के मेडिकल कॉलेज से बहुत तकलीफ थी, क्या हालत कर दी. यहां क्या हमने इलाज कराया कभी, क्या यहं के बेचारे गरीबों का ईलाज हुआ.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहती हैं. अस्पताल में विशेष वर्ग के लोग लेटे हैं बेड पर, उन्हें पैसा क्यों नहीं दिया गया. क्या वह घायल नहीं है. जो अंग्रेजों ने फैलाया था डिवाइडर रूल. यह नफरत फैलाकर लोगों को डराकर राज करना चाहते हैं.
हाईवे पर बीजेपी ने अपना लिखवाया नाम
अखिलेश यादव ने कहा कि हाईवे पर कहीं नाम देखा आपने हमारा. क्या यह बीजेपी ने बनाया है हाईवे. लोकभवन समाजवादी सरकार ने बनाया, उसे सेल्फी के लिए खोल दिया. हमें कोई आपत्ति नहीं है. क्या बीजेपी ने लोकभवन बनाया.