उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा ने विकास को परलोक सिधार दिया

एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कन्नौज का विकास भारतीय जनता पार्टी ने रोका है. जनता दोबारा विकास से जुड़ना चाहती है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Jan 10, 2023, 7:52 PM IST

कन्नौज में अखिलेश यादव ने माता सिद्धपीठ का किया दर्शन

कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को इत्र नगरी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह पैसों वालों की सरकार है. सरकार सिर्फ पैसों वालों की मदद करती हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार को सरकार मत मानिये. यह सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का सहयोग करने वाला संगठन है. सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह गरीब, किसान, मजदूर की मदद करें. महंगाई और बेरोजगारी कैसे कम हो, इस पर काम करे. लेकिन, यह सरकार ऐसे समूह की मदद करती है, जो बड़े पैसे वालों यह बड़े लोगों की सरकार है यह गरीबों की सरकार नहीं है.

वहीं जोशीमठ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है. इसलिए भी कि पहाड़ों पर दरार हो रही है. जमीन फट रही है. तो समझ लेना चाहिए कहीं ना कहीं यह हमने कुछ चीजों को नजर अंदाज किया है. साइंस और साइंटिस्ट और पर्यावरण के एप्रोच को नहीं मानेंगे तो इस तरह की घटनाएं घटेगी. हमें उम्मीद है कि सरकार वहां के लोगों की हर संभव मदद करेगी, जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करेगी.

एमएलसी चुनाव पर बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी से पहले समाजवादी के कैंडिडेट उतर चुके है. समय समय पर उनके नाम घोषित हो चुके है. वहीं ट्विटर वार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आज हिंदी दिवस पर अपनी भाषा को बदल देना चाहिए. उनको अपनी भाषा को डेमोक्रेटिक बनाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को किसी के पीछे खड़े होकर वार करने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें शिखंडियो जरूरत नहीं होनी चाहिए. उम्मीद है कि बीजेपी अपनी भाषा में सुधार लाएगी.

इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल चाय में जहर मिलाने वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि चाय का स्वाद तो अच्छा नहीं आया यह तो सभी जानते हैं. अगर चाय अच्छी ना मिले तो मूड खराब हो जाता है. चाय का स्वाद देश ने देख लिया है. कन्नौज का विकास भारतीय जनता पार्टी ने रोका है. कन्नौज की जनता पुनः विकास से जुड़ना चाहती हैं. बीजेपी की अनदेखी के चलते विकास कार्य रुके पड़े हैं. उनकी अनदेखी के चलते म्यूजियम को संरक्षण भी की जरूरत पड़ रही है. हमने सुना है कि सपा की योजनाओं को तकनीकी आधार पर सुधार करने की बात कहने वाली भाजपा सरकार ने परफ्यूम पार्क में सुधार करने की बजाए सिधार दिया है.

कन्नौज से चुनाव लड़ने पर कहा कि जहां से जनता बुलाएगी वहां से चुनाव लड़ेंगे और इस बार बीजेपी को लाखों वोटों से हराएंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे थे. उन्होंने सिद्धपीठ माता फूलमती मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर परिसर में चल रही कथा में संतों से आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद उन्होंने मौला बुधवारी निवासी इत्र कारोबारी त्रिलोकीनाथ टंडन के घर पहुंच कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट की. वापस जाते समय अखिलेश यादव ने म्यूजियम का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंःअखिलेश ने कहा, भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं, अब जनता को देने जा रहे महंगी बिजली का झटका

ABOUT THE AUTHOR

...view details