उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश बोले- एमपी में यादव मुख्यमंत्री सिर्फ दिखाने के लिए, मामा को दुखी करना अच्छी बात नहीं - कन्नौज अखिलेश भाजपा ईवीएम

कन्नौज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री दिखाने के लिए है. मामा को दुखी किया है. इसका परिणाम 2024 में दिखेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 7:19 PM IST

कन्नौज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

कन्नौज :सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर कहा है कि भाजपा ने यह सब सिर्फ दिखाने के लिए किया है. 2024 तक के लिए ही मुख्यमंत्री बनाया. इसके बाद क्या होगा, ये आप सब जानते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मामा को दुखी करना अच्छी बात नहीं. जिस नेता की वजह से सरकार बनी उसे नजरअंदाज कर दिया गया.

कन्नौज में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सरकार को जगाने के लिए लोकसभा में कूदे नौजवान

कन्नौज में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जनता भाजपा को हटाएगी तभी देश तरक्की करेगा. लोकसभा की सुरक्षा में चूक पर कहा कि नई लोकसभा प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 25000 करोड़ की लागत आई. वहां की सुरक्षा अगर ऐसी है तो मुझे लगता है कि यह कहीं न कहीं साजिश है. कई प्रतिष्ठित अखबारों ने कहा कि नौजवान बहुत त्रस्त थे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनको नौकरी नहीं मिल रही थी, इसी वजह से गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए लोकसभा में कूद गए.

मामा को दुखी किया, 2024 में दिखेगा परिणाम

मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा यह केवल 24 के चुनाव तक है. आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं. यह केवल दिखाने के लिए है. मध्य प्रदेश के अखबारों में चल रहा है कि लाडली बहना योजना की वजह से सरकार बनी. प्रधानमंत्री ने भी कहा कि महिलाओं का वोट ज्यादा मिला. मामा को दुखी करना अच्छी बात नहीं है. इसका परिणाम 2024 में आप लोग देख लेंगे.

तीन राज्यों के परिणाम से मजबूत होगा इंडिया गठबंधन

इंडिया गठबंधन अखिलेश ने कहा कि जो परिणाम आए हैं, इससे गठबंधन और मजबूत होगा. ईवीएम पर अमेरिका अपने यहां बैलेट से वोट डलवाता है. जापान बैलेट से वोट डलवा रहा है. जर्मनी के सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगाई कि ईवीएम से वोट असंवैधानिक है. कहा कि जनता से अपील करता हूं कि समाजवादियों को जिताइए और बीजेपी को हटाइए. बीजेपी के हटने से ईवीएम भी हटेगी. इंडिया गठबंधन में समाजवादियों का प्रस्ताव होगा और जनता से अपील होगी कि देश में बीजेपी हटे तो इवीएम हट जाएगी.अखिलेश यादव ने कहा कि हमने नारा दिया है कि सभी दल साथ आएं. खास कर समाजवादी पार्टी से जो जुड़े थे. गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा. जब 80 हारेंगे तभी बीजेपी हटेगी. बीजेपी के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा.

जनता ने परिवर्तन के लिए दिया वोट

तीन राज्यों की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लिए चिंता का विषय है. परिवर्तन के लिए जनता ने वोट दिया है. मध्य प्रदेश की परिस्थितियां अलग थीं. समाजवादियों को साथ लेकर अन्य दलों को साथ जोड़ा होता तो परिणाम मध्य प्रदेश का भी परिवर्तन का होता. जनता परिवर्तन चाहती थी. ये बीजेपी के लिए चिंता का विषय है. दिल्ली का जब चुनाव होगा तो जनता फिर परिवर्तन करेगी. कहा कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है. भाजपा बात करती है विकास की, लेकिन काम इनके विनाश के हैं.

कहा कि बीजेपी के लोगों ने सपना दिखाया, निवेश के लिए बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, क्या निवेश पहुंचा ? जमीन पर अगर निवेश पहुंचा तो उसके माध्यम से कितने रोजगार मिले, ये सरकार बताए? सरकार ने कुछ दिन पहले ये कहा कि निवेश के लिए जमीन चाहिए. जो सरकार निवेश के लिए जमीन नहीं तलाश पाए तो निवेश कहां से होगा.

यह भी पढ़ें : बच्चे-बुजुर्ग ठंड से ठिठुर रहे हैं, गरीब के सिर पर आसमान के अलावा दूसरी छत नहीं : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें : रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को अखिलेश ने किया सम्मानित, बोले-जान बचाने की कोई कीमत नहीं होती

ABOUT THE AUTHOR

...view details