उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया ठगी का मुकदमा - बीमा एजेंट ने किया फर्जीवाड़ा

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीमा धारक के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले एजेंट पर ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. कन्नौज निवासी बीमा एजेंट पर आरोप है कि उसने फर्जी तरीके से बांड की मदद से बीमा की रकम निकाल ली.

बीमा एजेंट ने किया फर्जीवाड़ा
बीमा एजेंट ने किया फर्जीवाड़ा

By

Published : May 22, 2021, 2:04 PM IST

कन्नौज:जिले में एक बीमा एजेंट ने फर्जी तरीके से बांड की मदद से बीमा की रकम निकाल ली. मामले की जानकारी होने पर जब पीड़ित ने बीमा की रकम वापस मांगी तो एजेंट ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसे भगा दिया. पुलिस से शिकायत करने पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदपुर सकरी गांव निवासी फईमुद्दीन ने 2010 में गांव के बीमा एजेंट संजय प्रजापति से 20 हजार रुपये का बीमा कराया था, जिसकी कीमत बढ़कर वर्तमान में करीब 74 हजार रुपये हो गई है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ समय पहले बीमा की रकम निकालने के नाम पर संजय ने बांड ले लिया, जिसके बाद संजय ने फईमुद्दीन को बिना बताए बांड की मदद से गलत तरीके से बीमा की रकम निकाल ली.

जब एजेंट ने बांड वापस नहीं किया को तो पीड़ित को शक हुआ. मामले की जांच पड़ताल करने पर पीड़ित को बीमा की रकम निकाले जाने की जानकारी हो सकी. जब पीड़ित ने संजय से बीमा की रकम वापस मांगी तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया.

इसे भी पढ़ें-फर्जीवाड़ा कर बीमा कंपनी से लिया क्लेम, दो लोगों पर FIR दर्ज

पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज की FIR
ठगी होने पर पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया. पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट की मदद ली. शनिवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details