कन्नौज: गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में दिसंबर 2020 में तमंचे के बल पर एक महिला के साथ चार युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. महिला की शिकायत दर्ज न होने पर उसने न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी. कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़िता ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
तमंचे के बल पर हुआ था महिलासे दुष्कर्म
दरअसल, गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला बीते दिसम्बर कन्नौज आई थी. घर जाने के लिए मकरंदनगर तिराहा पर वो वाहन का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के सराय प्रयाग निवासी राम विलास उर्फ कलोर, अजीत, रोहित और सनी गिहार कार लेकर घर की ओर जा रहे थे. महिला को वाहन का इंतजार करता देख युवकों ने कार से उसे घर छोड़ने की बात कहकर बैठा लिया. आरोप है कि सूनसान इलाके में युवकों ने कार रोकी और तमंचा दिखाकर चारों युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. गंभीर हालत में महिला को कार से फेंककर युवक फरार हो गए. किसी तरह पीड़िता ने घर पहुंचकर पति को आपबीती सुनाई.