कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विधवा से दबंगों ने तमंचे के बल पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस से शिकायत करने के बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़िता ने कोर्ट की मदद से तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने दबंगों पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने कोतवाली क्षेत्र के सैहदा गांव निवासी बलराम, सुनील व रमेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. वह अपने 10 साल के बेटे के साथ रहकर मेहनत-मजदूरी कर पेट पालती है. रमेश, बलराम व सुनील उसकी संपत्ति हड़पने की नियत से आए दिन छेड़छाड़ करते थे. बीते दो अक्तूबर को वह घर में अकेली थी. तभी सभी लोग घर में जबरन घुस आए. उसके बाद उसके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत उसने उच्चअधिकारियों से की.