कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के रपरा गांव के बाहर नलकूप पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक बीते शाम खेत की ओर गया था. जब देर रात तक वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन किसान का कोई सुराग नहीं लगा. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ठठिया थाना क्षेत्र के रपरा गांव निवासी बटेश्वर 40 पुत्र राम बालक बीते गुरुवार की शाम खेत की ओर घूमने गया था. जब किसान काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई है. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार को गांव के बाहर एक नलकूप पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव पड़ा मिला. खेतों की ओर गये ग्रामीणों ने शव को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी.