उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में खेत में गये किसान का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - हत्या की आशंका

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के रपरा गांव के बाहर नलकूप पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etv bharat
किसान का मिला शव

By

Published : May 27, 2022, 3:30 PM IST

कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के रपरा गांव के बाहर नलकूप पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक बीते शाम खेत की ओर गया था. जब देर रात तक वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की. लेकिन किसान का कोई सुराग नहीं लगा. सूचना पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ठठिया थाना क्षेत्र के रपरा गांव निवासी बटेश्वर 40 पुत्र राम बालक बीते गुरुवार की शाम खेत की ओर घूमने गया था. जब किसान काफी देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई है. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार को गांव के बाहर एक नलकूप पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव पड़ा मिला. खेतों की ओर गये ग्रामीणों ने शव को देख इसकी जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- सांसद रवि किशन ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- सदन की गरिमा को किया तार-तार

जानकारी मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी पीएन वाजपेयी ने बताया कि मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके भाई का शव मिला है. मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details