कन्नौजः चुनावी रंजिश में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमले के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अधिवक्ताओं का एक गुट आरोपी पक्ष के सहयोग में आ गया है. उन्होंने बीजेपी नेता पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि फर्जी तरीके से सपा नेता को फंसाया जा रहा है. अधिवक्ताओं ने पैनल से मेडिकल परीक्षण कर जांच कराये जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने जिला अस्पताल में किसी डॉक्टर से सांठगांठ कर फर्जी 307 की मेडिकल रिपोर्ट बनवा ली है. इसके साथ ही बीजेपी नेता पर कई मुकदमें दर्ज होने की बात कही है.
ये है पूरा मामला
चुनावी रंजिश में सदर कोतवाली इलाके के चांदापुर गांव निवासी बीजेपी नेता नीरज पांडेय पर बीते 11 अप्रैल की रात गोसाईदासपुर चौराहा पर गोली मारकर हत्या की कोशिश की गयी. जिसमें बीजेपी नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल की पत्नी किरण पांडेय ने सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह उनके बेटे अभय सिंह, सरनाम सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप सिंह समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ गोली मारने का आरोप लगाते हुये सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने दबिश देकर सपा नेता के बेटे अभय सिंह और अवधेश को गिरफ्तार कर लिया है.