कन्नौजःकोविड-19 को लेकर देश में चल रहे लॉक डाउन के बीच जनपद न्यायालय को अतिआवश्यक प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के लिए खोला गया है. न्यायालय के खुलने की खबर से कचहरी परिसर में वादकारियों का पहुंचना भी प्रारंभ हो गया है, जिससे भीड़-भाड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है.
अधिवक्ताओं ने जिला जज को प्रस्ताव सौंपा
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभजन पाल और महासचिव कृष्णकांत यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज को एक प्रस्ताव सौंपा. उन्होंने इस पत्र में न्यायिक कार्य स्थगित करने की मांग की है.
कन्नौज में न्यायिक कार्य स्थगित करने की वकीलों ने की मांग
कन्नौज जिले में लॉक डाउन के बीच जनपद न्यायालय को अतिआवश्यक प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के लिए खोला गया है. वहीं फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला जज से न्यायिक कार्य स्थगित करने की मांग की है.
कोरोना वायरस के चलते न्यायिक कार्य को किया जाए स्थगित
बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्णकांत यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. इसलिए इन विषम परिस्थितियों में न्यायिक कार्य कर पाना काफी कठिन कार्य है. उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी अधिवक्ताओं के सामने काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. उनका कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में भीड़ पर नियंत्रण कर पाना असंभव है. यदि इन तमाम परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए न्यायिक कार्य करना जारी रखा जाता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.