उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई, 40 FIR दर्ज - लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन कर रहा कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन बढ़ने से प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कई एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है. इस मामले में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

लॉकडाउन के दौरान प्रशासन हुआ सख्त
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन हुआ सख्त

By

Published : Apr 16, 2020, 8:47 PM IST

कन्नौज:जनपद में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 220 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 40 एफआईआर दर्ज की गई. वहीं 31 वाहन भी सीज किये गए. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 48 व्यक्तियों को गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.

जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित रूप से पालन करते हुये मास्क अवश्य लगाए. बाहरी जनपदों से आने और जाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ पूर्णत: रोक लगाई जाए. जनपद के सीमाओं को बैरिगेटिंग के माध्यम से सील किया जाए.

बाहर से आने वालों की करायी जा रही जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाएगा. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

कंट्रोल रूम को मिली अबतक 6061 शिकायतें
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद स्तर पर 136, तहसील कन्नौज में 28, तहसील तिर्वा में 3, एवं तहसील छिबरामऊ में 150, शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 6,061 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं.

बाहर से आने वाले लोगों की कराया गया भोजन
जिलाधिकारी ने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से छिबरामऊ में 2050, तिर्वा में 825, और कन्नौज तहसील में 2128 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इसके साथ ही तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 1,28,946 बाहर से आने वाले असहाय और गरीबों में भोजन वितरित किया गया.

गरीब परिवारों को वितरित की गयी खाद्यान्न सामग्री
इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील छिबरामऊ में 710, तथा तहसील कन्नौज में 37, परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 24,270 असहाय और गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है.

जिले में किसी भी मदद या शिकायत के लिए डायल करें ये नंबर
उन्होनें यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद में इस नंबर पर फोन कर सकता है.

स्थापित कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 05694 235898, 236836, 9569514814
तहसील सदर कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9454416476, 8587936233
तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9454416475, 7007526235
9889432532, 8953065623,7307892784 (रात्रि)
तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8858012492, 8853169146 8318803423, 9807107866

मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) तथा 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details