कन्नौज:जनपद में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 220 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 40 एफआईआर दर्ज की गई. वहीं 31 वाहन भी सीज किये गए. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल 48 व्यक्तियों को गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.
जिलाधिकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अपनी सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का नियमित रूप से पालन करते हुये मास्क अवश्य लगाए. बाहरी जनपदों से आने और जाने वाले व्यक्तियों पर सख्ती के साथ पूर्णत: रोक लगाई जाए. जनपद के सीमाओं को बैरिगेटिंग के माध्यम से सील किया जाए.
बाहर से आने वालों की करायी जा रही जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन के लिए गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज में ही रखा जाएगा. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.
कंट्रोल रूम को मिली अबतक 6061 शिकायतें
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद स्तर पर 136, तहसील कन्नौज में 28, तहसील तिर्वा में 3, एवं तहसील छिबरामऊ में 150, शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसके साथ ही जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 6,061 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं.