उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खुशियों की दीपावली पर न लगे ग्रहण, प्रशासन हुआ अलर्ट - दिवाली पर प्रशासन अलर्ट

कन्नौज जिले में प्रशासन ने देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा चलाये जाने का एक समय निश्चित कर दिया है. इसके लिए सभी दुकानों पर आतिशबाजी का समय रात 8 से 10 बजे निर्धारित, लिखी हुई तख्ती टंगवा दी.

कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी

By

Published : Oct 27, 2019, 7:43 PM IST

कन्नौज: जिले में आगरा में पटाखा बाजार में हुई घटना से प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं और इसके साथ ही पटाखा छुटाने का एक समय भी निश्चित किया गया है. दुकानों में एक तख्ती भी टांगी गई है. जिसमें साफ लिखा है कि पटाखा छुटाने का समय 8 से 10 है.

पटाखा बजाने का समय किया गया तय
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सुल्तानपुरा स्थित पटाखा बाजार में शनिवार शाम को एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई थी. जिससे एक बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में एक के बाद एक लगभग 11 दुकानें आग की चपेट में आ गईं.

कन्नौज प्रशासन हुआ एलर्ट 8 से 10 के बीच में ही छुटायें आतिशबाजी

इस हादसे के बाद कन्नौज जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया और देर रात सभी दुकानदारों को आदेश जारी करते हुए पटाखा जलाने का एक समय निश्चित करते हुए सभी दुकानों पर निश्चित समय लिखी हुई तख्ती टंगवा दी.

दीपावली खुशी का त्योहार है और इसमें पटाखे की जो विक्रय की व्यवस्था है उसमें लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं. इसमें दो चार दिन पहले ही यह लाइसेन्स निर्गत किए जाते हैं और पटाखों के विक्रय के लिए भी सुरक्षित स्थान चयनित किए जाते हैं. इसमें जो भी लाइसेन्स निर्गत किए हैं. उसमें इनस्योर कराएंगे कि उचित स्थान है उसमें कायदे से दुकान लगाई जाए ताकि आम जनता को दुर्घटना की दशा में नुकसान न हो.
- अमरेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details