लोगों की मदद के लिए कन्नौज प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जिला प्रशासन ने लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों के द्वारा लोग अपनी जरूरतों का सामान मंगा सकेंगे.
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कन्नौज: लोग घर से न निकलें और उनको घर पर ही जरूरत का सामान मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन पूरे प्रयास में जुटा है. जिला प्रशासन ने विकास भवन के साथ ही साथ जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी को जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है तो वह लोग इन नम्बरो पर सूचना दे सकते हैं.
- खाद्यान्न, दवा व अन्य समस्याओं के लिए और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के फोन नंबर: 05694-235898, 236836,
- तहसील सदर कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 9454416476, 8587936233,
- तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
- तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
- जनपद के आलाधिकारियों के मोबाइल नंबर
- जिलाधिकारी: 9454417555
- पुलिस अधीक्षक: 9454400287
- अपर जिलाधिकारी: 9454417626
- अपर पुलिस अधीक्षक:9454401080
- मुख्य विकास अधिकारी:9454464991
- मुख्य चिकित्सा अधिकारी:9839030075