उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों की मदद के लिए कन्नौज प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जिला प्रशासन ने लोगों की समस्याओं को कम करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों के द्वारा लोग अपनी जरूरतों का सामान मंगा सकेंगे.

helpline number is issued for people
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Mar 27, 2020, 6:44 PM IST

कन्नौज: लोग घर से न निकलें और उनको घर पर ही जरूरत का सामान मिल सके, इसके लिए जिला प्रशासन पूरे प्रयास में जुटा है. जिला प्रशासन ने विकास भवन के साथ ही साथ जिले की तीनों तहसील क्षेत्रों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी को जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है तो वह लोग इन नम्बरो पर सूचना दे सकते हैं.

  • खाद्यान्न, दवा व अन्य समस्याओं के लिए और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के फोन नंबर: 05694-235898, 236836,
  • तहसील सदर कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 9454416476, 8587936233,
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
  • तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर: 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866
  • जनपद के आलाधिकारियों के मोबाइल नंबर
  • जिलाधिकारी: 9454417555
  • पुलिस अधीक्षक: 9454400287
  • अपर जिलाधिकारी: 9454417626
  • अपर पुलिस अधीक्षक:9454401080
  • मुख्य विकास अधिकारी:9454464991
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी:9839030075

ABOUT THE AUTHOR

...view details