कन्नौज: जिले की आदर्श कोतवाली तिर्वा के समाधान दिवस में कानपुर जोन एडीजी पहुंचे. एडीजी के पहुंचने से थाना दिवस में मौजूद पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए. एडीजी ने थाना दिवस के दौरान उपस्थित फरियादियों के प्रार्थनापत्र देखे, जिसमें ग्रामीण अंचलों की शिकायतों पर उन्होंने विशेषरूप से संज्ञान में लेने को कहा. एडीजी जय नारायण सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे मामले ही बड़ी घटना में बदल जाते हैं. एडीजी ने सभी मामलों की तहकीकात मौके पर जाकर करने के निर्देश भी दिए.
एडीजी का औचक निरीक्षण
- शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एडीजी कानपुर जय नरायन सिंह तिर्वा कोतवाली पहुंचे.
- एडीजी ने उपस्थिति पुलिस अधिकारियों को अपराध को नियंत्रण करने के लिए उपाय बताए.
- एडीजी ने बीट प्रणाली को सफल बनाये जाने के संसाधनों को पूरा करने की बात कही.
- एडीजी ने कहा कि ग्रामीण मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय.
- भूमि विवाद सम्बन्धित ग्रामीण मामलों में राजस्व टीम के साथ पुलिस टीम मामलों का निस्तारण करें.