कन्नौज : भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता इन दिनों गुरसहायगंज कस्बा स्थित अपने पैतृक आवास पर हैं. वह निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव आए हुए हैं. उन्होंने राम मंदिर जमीन खरीद विवाद मामले में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आदेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र से संबंधित जमीन सौदे पर आरोप लगाने वाले वही लोग हैं जो राम मंदिर निर्माण का विरोध करते थे. यह वही लोग हैं जो कोर्ट में भी राम मंदिर न बने उसके लिए दलीलें देते थे. यह राम मंदिर जैसी पवित्र संस्था को बदनाम करने की साजिश है.
'पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का होना चाहिए मुकदमा'
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पवित्र संस्था को बदनाम करने वालों पर मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए. क्योंकि कोई भी प्रॉपर्टी की खरीददारी होती है तो वह मार्केट के अंदर प्रॉपर्टी रेट के हिसाब से होती है. अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. अयोध्या पूरे देश व विश्व की धार्मिक ऐतिहासिक नगरी बनने जा रही है. वहां इतना डेवलपमेंट का काम होने जा रहा है तो स्वाभाविक है कि जमीन के रेट बढ़ने हैं. कहीं भी कैश ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है. अकाउंट टू अकाउंट पेमेंट किया गया है और जो लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं उनकी कोई प्रामाणिकता नहीं है. सारी बातें साफ हो जाएंगी जब उनके ऊपर मानहानि का केस चलेगा.