उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपर मुख्य सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का किया निरीक्षण - कन्नौज में आधुनिक खेती

यूपी के कन्नौज में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी गुरुवार को इत्रनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वेजिटेबल में भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने व परिसर में हाईटेक पौधशाला का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए.

अपर मुख्य सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का किया निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का किया निरीक्षण

By

Published : Jan 21, 2021, 7:51 PM IST

कन्नौजःयूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी गुरुवार को इत्रनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने उमर्दा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का औचक निरीक्षण किया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वेजिटेबल में 1250 किसानों को इजरायल के सहयोग से आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने एक्सीलेंस की भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने व परिसर में हाईटेक पौधशाला का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे किसानों से वार्ता भी की.

1250 किसानों को इजरायल के सहयोग से आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को डीएम राकेश मिश्रा, एसपी प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह सहित कई आला अफसरों के साथ उमर्दा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल पहुंचे. अपर मुख्य सचिव ने एक्सीलेंस परिसर में आधुनिक तकनीक से उगाई गई लौकी, तोरई, तरबूज, खरबूजा, खीरा की पौध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में एक हाईटैक पौधशाला बनाने का सुझाव दिया. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही.

1250 किसानों को दिया आधुनिक खेती का प्रशिक्षण
इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि एक्सीलेंस में अभी तक जिले के 1250 किसानों को आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि इजरायल के सहयोग से किसानों को आधुनिक खेती के गुर सिखाए जा रहे हैं.

पानी समस्या से जूझ रहा एक्सीलेंस
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रभारी ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि परिसर की जमीन कम उपजाऊ है. भूमि सुधार के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. जिससे बेहतर उपज हो सके. साथ ही सिंचाई के लिए पानी की भी दिक्कतें हैं. इस पर सचिव ने इन सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details