कन्नौजःयूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी गुरुवार को इत्रनगरी पहुंचे. यहां उन्होंने उमर्दा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल का औचक निरीक्षण किया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वेजिटेबल में 1250 किसानों को इजरायल के सहयोग से आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने एक्सीलेंस की भूमि को अधिक उपजाऊ बनाने व परिसर में हाईटेक पौधशाला का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे किसानों से वार्ता भी की.
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को डीएम राकेश मिश्रा, एसपी प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह सहित कई आला अफसरों के साथ उमर्दा स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल पहुंचे. अपर मुख्य सचिव ने एक्सीलेंस परिसर में आधुनिक तकनीक से उगाई गई लौकी, तोरई, तरबूज, खरबूजा, खीरा की पौध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने परिसर में एक हाईटैक पौधशाला बनाने का सुझाव दिया. इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही.