कन्नौज :उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली पर यात्रियों के आने-जाने की परेशानी को देखते हुए दिल्ली और कानपुर के बीच अतिरिक्त बसों का संचालन किया हैं. इसके अलावा कई बसों के फेरे और रूट भी बढ़ा दिए गए हैं. यह व्यवस्था लगभग एक सप्ताह तक लगातार चलती रहेगी, जिसके लिए परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं. सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
परिवहन निगम ने होली के त्योहार पर कानपुर और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं और कई बसों के रूट भी बढाए गए हैं. 17 मार्च से 24 मार्च तक यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी.
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उठाया गया कदम
अधिकतर लोग दिल्ली में रहकर काम करते हैं और त्योहार पर ही घर लौटते हैं, जिससे दिल्ली से लौटने पर लोगों की अधिक भीड़ रहती है. इसके चलते होली पर पांच अतिरिक्त बसों को चलाया गया है, जो दिल्ली और कानपुर के लिए चलती रहेगी. इससे अब दिल्ली और कानपुर के बीच 20 बसें चल रही है, जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है. सफर कर रहे यात्री खुश नजर आ रहे हैं और उनको आसान सफर करने को मिल रहा है.