कन्नौज: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री का नाम लेकर गाली देने वाले मझपुरवा चौकी इंचार्ज का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी मझपुरवा के इंचार्ज रणधीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली गलौज कर रहे हैं.
फोन होल्ड होने के बाद करते रहे बात
यह ऑडियो उस वक्त बहुजन समाज के एक व्यक्ति के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया जब वह फोन पर चौकी इंचार्ज से एक केस के सिलसिले में बात कर रहे थे. बात करते वक्त फोन होल्ड हो गया तो चौकी इंचार्ज ने समझा कि फोन कट हो गया. उसके बाद वह मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम लेकर गाली देते हुए अपने साथियों के साथ बात करने लगे.
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद पुलिस कप्तान अमरेंद्र प्रसाद ने मामले की जांच सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति से कराने के बाद मंगलवार देर शाम आरोपी चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया.