उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस के डर से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक ने पुलिस की कार्रवाई के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

etv bharat
युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस के डर से फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Feb 11, 2022, 9:57 AM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती को घर में अकेला पाकर एक युवक ने युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की थी. मामले में पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी युवक ने गांव के बाहर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरूवार की देर रात राहगीरों ने शव को फंदे से लटकता देख पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती घर पर अकेली थी. युवती को अकेला पाकर खैर नगर निवासी अवधेश बाल्मीकि (28) घर में घुस गया और युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर युवक ने मारपीट कर युवती को घायल कर दिया. किसी तरह से युवक के चंगुल से छूटने पर युवती घर से बाहर भाग गई. परिजनों के आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई. पीड़िता की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.

इसके बाद पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पीड़िता ने आरोपी युवक पर छेड़छाड़ करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इधर पुलिस की कार्रवाई के डर से आरोपी ने गुरूवार की देर रात गांव के बाहर निचली गंग नहर के पास एक पेड़ पर फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें-पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. जांच पड़ताल करने के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया. शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details