कन्नौज: कानपुर देहात के झींझक थाना क्षेत्र में बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को झींझक पुलिस ने कन्नौज से गिरफ्तार कर लिया. बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, उधार के रुपये वापस न देने पर शातिर बदमाशों ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के झींझक थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी अरविंद की सात वर्षीय पुत्री का बुधवार देर शाम अपहरण हो गया था. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद बच्ची का कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह ने आरोपी सोनू पाठक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की.