कन्नौज: जिले के थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव गोवा निवासी श्यामू कठेरिया की पत्नी नीलम 15 अगस्त को घर में ही आग से गम्भीर रूप से जली मिली. जिससे परिजनों ने उसको तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां नीलम की मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर नीलम के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है, जिसमें नीलम को जिन्दा जलाकर मार डालने का आरोप ससुरालीजनों पर लगाया गया है.
कन्नौज में आग से जलकर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - कन्नौज पुलिस
यूपी के कन्नौज में एक महिला की आग से जलकर संदिग्ध मौत हो गई. महिला की मौत के बाद मायके वालों ने ससुरालीजनों पर जिन्दा जलाकर मारने का आरोप लगाया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपों के आधार पर घटना की तस्दीक करने में जुटी है.
महिला की जिंदा जलने से मौत.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव गोवा का है.
- जहां के रहने वाले श्यामू कठेरिया की पत्नी नीलम 15 अगस्त को घर में ही आग से गम्भीर रूप से जली मिली.
- नीलम की मौत की सूचना पर मृतका के पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है.
- मृतका के पिता सुभाष चन्द्र की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
- पुलिस मृतका नीलम के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
- पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.