कन्नौजःजिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे लदी पिकअप ने एक मासूम को रौंद दिया. हादसा पिकअप को बैक करते समय हुआ. परिजन मासूम को गंभीर हालत में बालक को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. जहां इलाज के करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम करने का प्रयास किया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ ही फरार चालक की तलाश कर रही है.
बच्चे के पिता प्रदीप ने बताया कि वह इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव का निवासी है. शनिवार को उसका बेटा आर्यन (9) गांव में ही पुलिया के पास बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरा कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे से लदी पिकअप हसेरन की ओर से सकतपुर गांव जा रही थी. डीजे की आवाज सुनकर पुलिया पर खेल रहे बच्चे सड़क पर आ गए. इस दौरान गाड़ी बैक करते समय चालक ने उनके बेटे को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला.