कन्नौजःजिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार क्षेत्र के 174 किलोमीटर कट पर अनियंत्रित होकर अंडर पास की रेलिंग से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें एक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार सवार बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस पीलीभीत अपने घर जा रहे थे.
बता दें कि पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले रामपाल (65) बागेश्वर धाम दर्शन करने लिए गए थे. उनके साथ पुत्र पूरन लाल अपनी पत्नी चंपा (60), भाई राम किशन (43), विमला देवी (45) पत्नी राकेश, बेटा धर्मेंद्र (22) थे. वहीं, कबीरपुर कसगंजा निवासी महरूम शाह (33) पुत्र मदारी गाड़ी को चला रहा था. बागेश्वर धाम दर्शन करने बाद शनिवार को परिवार वापस पीलीभीत लौट रहा था. इस दौरान जैसे ही उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 174 किलोमीटर कट पर पहुंची थी. तभी कार चले रहे महरूम शाह को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर अंडर पास की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.