उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, कन्नौज में पुलिस कार पर पलटा ट्रक, सिपाही की मौत, तीन घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में विशिष्ट आलू मंडी कट पर खड़ी पुलिस की गाड़ी पर लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 10:16 PM IST

हादसे में घायल हुए लोगों की स्थिति के बारे में बताते डॉ. शादाब

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में विशिष्ट आलू मंडी कट से नीचे उतरते समय सर्विस रोड पर ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया. हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई. जबकि उपनिरीक्षक समेत तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया है. सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि ट्रक में धागा लदा हुआ था.

ठठिया थाने में तैनात दारोगा अकील, सिपाही राजनारायण मिश्रा, विकास व गौतम के साथ रविवार की देर शाम आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के आसपास पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के बाद पुलिस कर्मियों ने कुछ देर के लिए गाड़ी विशिष्ट आलू मंडी कट से नीचे जाने वाली सर्विस रोड पर खड़ी कर ली. तभी धागा लदा हुआ एक ट्रक कट से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया.

हादसे में गाड़ी में बैठे सभी पुलिस कर्मी दब गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने फतेहपुर जनपद के बिंदकी थाना क्षेत्र के खुटा गांव निवासी राज नारायण मिश्र को मृत घोषित कर दिया. जबकि दारोगा व अन्य सिपाहियों का इलाज चल रहा है. सिपाही की मौत की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस विधिक कार्रवाई के बाद शव को मोचर्री में रखवा दिया.

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक व हेल्पर ठठिया थाना क्षेत्र के होलेपुर गांव के रहने वाले हैं. ट्रक में धागा लादकर जा रहे थे. रात घर पर गुजारने की मंशा से ट्रक लेकर गांव की ओर जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. डॉ. शादाब ने बताया कि चार घायल इलाज के लिए लाए गए थे. जिसमें एक की मौत हो गई थी. जबकि तीन लोग घायल थे. बताया कि उनके ऊपर सामान गिरने से सभी घायल हो गए थे. घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः थाने में AMU छात्र की पिटाई को लेकर छात्रों ने निकाला प्रोटेस्ट मार्च, बोले- University Campus में किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details