कन्नौजः महिलाओं पर लगातार हो रहे अपराध और अत्याचारों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाराजगी जाहिर की है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा. कहा है कि लैंगिक भेदभाव के आधार पर होने वाले अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है. महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए. साथ ही थानों में महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ाई जाए. पीड़ित महिलाओं की एफआईआर दर्ज करने में देरी न लगाई जाए.
अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री विक्रान्त अग्निहोत्री की अगुवाई में जिला संयोजक अमन गुप्ता, प्रखर मिश्रा, मयंक दुबे, नगर ईकाई अध्यक्ष कामना सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, दीपक वर्मा, अभिषेक तिवारी, आकाश वर्मा, ओमजी मिश्रा व हर्ष गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन महिला उत्पीड़न, अत्याचार और समाज को झकझोर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं.