उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर रोक लगाने की एबीपीवी ने की मांग - महिला अपराध

यूपी के कन्नौज जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. वहीं आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा.

etv bharat
प्रदर्शन करेत एबीवीपी कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 19, 2020, 4:15 PM IST

कन्नौजः महिलाओं पर लगातार हो रहे अपराध और अत्याचारों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नाराजगी जाहिर की है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा. कहा है कि लैंगिक भेदभाव के आधार पर होने वाले अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है. जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है. महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए. साथ ही थानों में महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ाई जाए. पीड़ित महिलाओं की एफआईआर दर्ज करने में देरी न लगाई जाए.

अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सोमवार को एबीवीपी के प्रांत सह मंत्री विक्रान्त अग्निहोत्री की अगुवाई में जिला संयोजक अमन गुप्ता, प्रखर मिश्रा, मयंक दुबे, नगर ईकाई अध्यक्ष कामना सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, दीपक वर्मा, अभिषेक तिवारी, आकाश वर्मा, ओमजी मिश्रा व हर्ष गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर आठ सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन महिला उत्पीड़न, अत्याचार और समाज को झकझोर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं.

महिला अपराधों पर लगे अंकुश
ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि लैंगिक के आधार होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाए. अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सभी पात्र महिलाओं के राशन कार्ड, शौचालय, आवास, मुहैया कराए जाएं. ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. ग्रामीण स्तर पर गांवों में समन्वय बैठक का आयोजन किया जाए. सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए.

थानों में महिला सिपाहियों की संख्या में हो वृद्धि
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि महिला थाना में महिला सिपाहियों की संख्या बढ़ाई जाए. थानों में पीड़ित महिला की एफआईआर बिना लेट लतीफ के दर्ज की जाए. साथ ही दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेकर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details