कन्नौज: जनपद में विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला है. महिला ने दो साल पहले अपनी बुआ के लड़के से लव मैरिज की थी. मौत की सूचना पर पहुंचे महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बिबिया जलालपुर गांव के नीतेश की पत्नी रुचि का शव फांसी पर लटका मिला. नीतेश ने दो साल पहले रुचि से लव मैरिज की थी. वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. पत्नी रुचि भी पति के साथ दिल्ली में ही रहती थी. लॉकडाउन में नौकरी चली जाने की वजह से वह पत्नी को लेकर गांव आ गया.