कन्नौज :घटना जिले के सदर कोतवाली के सहिल्लापुर गांव की है. थायराइड की बीमारी से परेशान एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया.
कन्नौज : थायराइड बीमारी से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कन्नौज पुलिस
यूपी के कन्नौज जिले में थायराइड की बीमारी से जूझ रही एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को फंदे से लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के सहिल्लापुर गांव निवासी गोपाल सिंह बड़ोदरा शहर के किसी होटल में काम करता है. वह शुक्रवार को ही घर वापस आया था. वहीं सोमवार को उसकी 26 वर्षीय पत्नी शालिनी ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जब परिजन किसी काम से कमरे में दाखिल हुए तो शव को फंदे से लटकता देख चीख पड़े. आनन-फानन में परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पाल चौराहा चौकी इंचार्ज राम मनोज द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के मुताबिक मृतका शालिनी काफी समय से थायराइड की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके चलते वह परेशान रहती थीं. मृतका के दो बच्चे हैं. वहीं घटना के समय दोनों बच्चे अपनी नानी के यहां गए हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.