कन्नौज: ठठिया थाने से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर अग्निहोत्री ईंट भट्टे के पास एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला. घटना की खबर आसपास के इलाके में फैलते ही लोगों में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गयी.
कन्नौज में महिला का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - ठठिया थाना
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में महिला का सड़ा हुआ शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी व ग्रामीण
हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका
पुलिस के मुताबिक महिला का शव लगभग तीन-चार दिन पुराना है. शव से काफी बदबू आ रही थी. हालांकि किसी तरह पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव का पंचनामा भरा. महिला के शव के पास से कपड़ों की एक पोटली बरामद हुई है. वहीं, स्थानीय लोगों ने महिला की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.