उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - दहेज को लेकर महिला की हत्या

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला. परिजनों का आरोप है कि पति-पत्नी के बीच विवाद में महिला की हत्या कर दी गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 16, 2020, 6:08 PM IST

कन्नौज: जिले में एक महिला का शव उसके कमरे में फंदे से लटका बरामद किया गया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति-पत्नी में हुए विवाद के चलते महिला की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कमरे से पाया गया विवाहिता का शव.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव
जिले के सौरिख थाना अंतर्गत मोहल्ला सुभाष नगर निवासी नवीआलम का उनकी पत्नी गुलशन से बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद अगली सुबह गुलशन का उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ शव मिला. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल की जांच करवायी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तीन महीने पहले पंचायत ने किया था निपटारा
मृतका के भाई मोहम्मद सलीम ने बताया कि उसके बहन की शादी को तीन वर्ष हो गए और उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है. बहन का पति आए दिन उसकी बहन को मारता पीटता था. तीन माह पूर्व पंचायत में दोनों को अलग किया गया था लेकिन कुछ दिन बाद नवीआलम उनकी बहन को फिर से अपने घर ले गया. साथ ही बाद में रुपये लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा.

हत्या के आरोप पर की गई फॉरेंसिक जांच
पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा ने बताया कि मोहल्ला सुभाष नगर में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली है. घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा दरवाजा बंद था, खिड़की से झांकने पर देखा गया कि गुलशन नाम की महिला फंदे से लटकी हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहे सड़क हादसे, 11 की मौत समेत कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details