उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिट्टी का टीला धंसने से दो किशोरियां दबी, एक की मौत - soil erosion in kannauj

यूपी के कन्नौज जिले में मिट्टी का टाली धंसने से दो किशोरियां दब गईं. गंभीर हालत में परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. दूसरी किशोरी का इलाज चल रहा है.

etv bharat
मिट्टी का टीला धंसने से दो किशोरियां दबी

By

Published : Mar 25, 2021, 4:19 PM IST

कन्नौज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव में मिट्टी खोदते समय टीला धंसने से दो किशोरियां दब गईं. इससे गांव में भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मिट्टी हटाकर दोनों किशोरियों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जबकि दूसरी किशोरी का इलाज चल रहा है. मौत की पुुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर ही वापस लेकर चले गए.

इसे भी पढ़ें-मिट्टी का टीला ढहने से 1 किशोरी सहित 3 की मौत


क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर गांव निवासी सादिक की 16 वर्षीया पुत्री गुड़िया गांव की रहने वाली लूजर (12) पुत्री अजहर के साथ गुरुवार की दोपहर गांव के बाहर मिट्टी खोदने गई थी. मिट्टी खुदाई के दौरान अचानक टीला भरभरा कर धंस गया. इससे नीचे मिट्टी खोद रही दोनों किशोरियां दब गईं. टीला धंसने की जानकारी मिलते ही गांव में भगदड़ मच गई. मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोरियों को बाहर निकाला. गंभीर हालत में दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान लूजर ने दम तोड़ दिया.

शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार

लूजर की मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. बाद में कागजी लिखा-पढ़ी के बाद शव वापस लेकर चले गए. वहीं घायल गुड़िया का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details