पीट-पीटकर शिक्षक की हत्या, पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ केस
यूपी के कन्नौज में एक शिक्षक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव में बीते शुक्रवार को एक शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शिक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान की बात सामने आई थी. शिक्षक के परिजनों ने पत्नी पर सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है जबकि मृतक की पत्नी को महिला सिपाहियों की निगरानी में घर में ही रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है. पुलिस ने तफ्तीश तेज कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव निवासी प्राइवेट शिक्षक इंद्रपाल पुत्र श्रीकृष्ण पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बीते शुक्रवार को शिक्षक का शव कमरे में पड़ा मिला था. उसके मुंह से खून बह रहा था. पत्नी सीमा पाल ने अधिक शराब पीने से मौत होने की वजह बताई थी. जबकि मृतक के परिजनों ने पत्नी व उसके सहयोगियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था.
पत्नी समेत चार पर दर्ज हुई रिपोर्ट
मृतक के परिजनों ने पत्नी सीमा पाल समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सीमा के भाई मनोज पाल को गिरफ्तार कर लिया था. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक की पत्नी सीमा को घर पर ही पुलिस निगरानी में रखा गया है.
शरीर पर मिले चोट के निशान
प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि मृतक इंद्रपाल के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. उसकी शराब पीने से मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इन्द्रपाल की हत्या की गुत्थी सुलझा लेगी. सभी आरोपी जेल में होंगे.