कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री की शिकायत पुलिस से करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया. शिक्षक का आरोप है कि शिकायत करने पर तालग्राम कोतवाली प्रभारी ने उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने शिक्षक व उसके पुत्र को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर एसपी से थानाध्यक्ष की शिकायत की है. पीड़ित ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसपी ने पीड़ित शिक्षक को मामले की जांच सीओ छिबरामऊ से कराने का आश्वासन दिया है.
तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव निवासी अशोक कुमार पेशे से एक शिक्षक हैं. गांव में ही कई अवैध शराब की फैक्ट्रियां संचालित होती आ रही हैं. बड़े पैमाने पर यहां पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. शिक्षक ने अवैध शराब का कारोबार बंद कराने के लिए पुलिस से शिकायत कर दी. पीड़ित के मुताबिक उसने कई बार अवैध शराब को बंद कराने की शिकायत पुलिस से की, जिससे तालग्राम थानाध्यक्ष नाराज हो गए. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 24 सितंबर की शाम थानाध्यक्ष ने उसके घर जाकर बेटे अंकित व उनके साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. साथ ही अवैध शराब कारोबार की दोबारा शिकायत न करने की भी हिदायत दी.
कन्नौज: अवैध शराब कारोबार की शिकायत करना शिक्षक को पड़ा भारी, थानाध्यक्ष ने पीटा - कन्नौज समाचार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक शिक्षक ने तालग्राम थानाध्यक्ष पर पीटने का आरोप लगाया है. दरअसल शिक्षक ने निकवा गांव में अवैध शराब के कारोबार के बारे में थानाध्यक्ष से कई बार शिकायत की थी. इससे खफा थानाध्यक्ष ने शिक्षक की पिटाई कर दी.
कन्नौज में शिक्षक की पिटाई.
शनिवार को पीड़ित सदर कोतवाली पहुंचकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से आपबीती सुनाई. पीड़ित ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के मुताबिक एसपी ने मामले की जांच सीओ छिबरामऊ से जांच कराने का आश्वासन दिया है. बता दें कि तालग्राम क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है. पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.