कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. प्रानपुर पल्यौरा गांव निवासी पीड़ित ने इटावा जनपद स्थित एक निजी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों के ऊपर पथरी ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है. आरोप है कि मरीज ने करीब 9 साल पहले पथरी का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के 9 साल बाद पेट में दोबारा दर्द होने पर पीड़ित ने अल्ट्रसाउंड कराया तब जाकर उसे दाहिनी किडनी गायब होने की जानकारी मिली.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रानपुर पल्यौरा निवासी रामेंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह के करीब 9 साल पहले अचानक पेट में दर्द होने लगा. रामेंद्र ने पहले स्थानीय डॉक्टरों से दवा ली. आराम न मिलने पर उसने अल्ट्रासाउंड कराया तो पित्ताशय में पथरी होने की जानकारी हुई. जिसके बाद उसने इटावा जनपद के फर्रुखाबाद रोड स्थित जेके हॉस्पिटल में बीते 4 जून 2012 को पथरी का ऑपरेशन कराया था.
9 साल बाद पथरी निकालने की हुई जानकारी