उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार को लोडर ने मारी टक्कर, एक की मौत - कन्नौज खबर

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम धनतेरस की खरीदारी कर घर जा रहे पिता-पुत्री को लोडर ने टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई.

बाइक सवार पिता-पुत्री को लोडर ने मारी टक्कर
बाइक सवार पिता-पुत्री को लोडर ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 3, 2021, 10:06 AM IST

कन्नौज:जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव के सामने मंगलवार देर शाम धनतेरस की खरीददारी कर घर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्री को एक अनियंत्रित लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया.

ठठिया थाना क्षेत्र के रथसैयांपुर गांव निवासी बृज किशोर (40) पुत्री वंदना (22) के साथ मंगलवार देर शाम तिर्वा कस्बा स्थित बाजार धनतेरस की खरीदारी करने गए थे. खरीदारी कर लौटते समय अनियंत्रित लोडर ने हरईपुर गांव के सामने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी. हादसे में पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों की भीड़ को एकत्र होता देख चालक लोडर को मौके पर छोड़कर भाग निकला.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान देर रात पिता की मौत हो गई. पुलिस ने शव को मोचर्री में रखवा दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने लोडर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश तेज कर दी है. वहीं, बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी की शादी होने वाली थी. मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गई.

इसे भी पढ़ें-दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details