कन्नौज :तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने अकेलेपन से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद युवक का शव फंदे लटकता मिला. स्थानीय लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा. जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी लगभग एक साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. पत्नी के जाने के बाद युवक अकेला हो गया था, जिसके कारण वह परेशान रहता था.
मृतक तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अकेला ही रहता था. मंगलवार को उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है. शव मिलने की सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा.
इस बाबत कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक युवक का शव फंदे से लटका मिला था, ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी थी. जांच में पता चला है, कि उसकी पत्नी एक साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
इसे पढ़ें- प्रयागराज: 1.60 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों के खाते में पीएम ने हस्तांतरित किए 1000 करोड़