कन्नौज :जनपद में एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी लड़की को किडनैप कर एक लाख रुपए में बेच दिया गया. परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को बंधक बनाकर उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपराधियों से मिली हुई है. पीड़िता के परिजन कार्रवाई को लेकर पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने न्यायालय का सहारा लिया. कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित परिजनों की गुहार -
- जनपद में एक युवती को बेचकर कई दिन तक उसका शोषण किये जाने का आरोप.
- परिजन इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप.
- पीड़ित परिवार ने न्यायालय का सहारा लिया.
- कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया.
- पुलिस न आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी है और ना ही बंधक युवती को ही आरोपियों के चंगुल से छुड़ा पाई है.
- पुलिस अधिकारी यह मामला 7-8 महीने पहले का बता रहे हैं.
यह है मामला -