उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः शेखपुरा के कोरोना मरीज को परिजनों ने छिपाने का किया था प्रयास - information of corona patient

यूपी के कन्नौज जिले में शनिवार को शेखपुरा में पाए गए कोरोना पॉजिटिव को उसके परिजनों ने छुपाकर कांशीराम कॉलोनी में भेज दिया था. यह युवक बीते दिनों कानपुर से जिले में लौटा था, जिसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

स्वास्थ्य टीम
स्वास्थ्य टीम

By

Published : May 9, 2020, 5:53 PM IST

कन्नौजः कानपुर से कन्नौज आने-जाने वालों पर जिले के बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखे जाने का अफसर लगातार दावा कर रहे हैं. वहीं शनिवार को शेखपुरा में पाए गए कोरोना मरीज की पड़ताल की गई. पता चला कि वह अपने दो भाइयों समेत 6 मई को ही कानपुर के चमनगंज से चलकर अपने घर आया था. घर आने के बाद परिजनों ने छुपाने के लिए उसको अपने रिश्तेदार के घर कांशीराम कॉलोनी में भेज दिया था.

परिजनों ने युवकों को छिपाने का किया प्रयास
दरअसल, कोरोना संक्रमित के बारे में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह शेखपुरा मोहल्ले का ही रहने वाला है. कानपुर से वापस लौटने के बाद परिजनों ने छिपाने के लिए उसे घर पर रोकने के बजाय चौधरीसराय स्थित कांशीराम काॅलोनी में रहने वाले मामा के घर उसे भेज दिया. बताया गया कि इस दौरान वह कांशीराम काॅलोनी स्थित हैंडपंप पर नहाया और फिर पड़ोसी के घर पर खाना भी खाया.

स्वास्थ्य विभाग ने किया था क्वारंटाइन
वहीं स्वास्थ्य विभाग को बाहरी युवकों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने 7 मई को इस मरीज समेत उनके परिजनों को मानीमउ के सरोजनी कोल्ड स्टोरेज के पास क्वारंटाइन कर दिया था. इसके बाद इन लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को इनमें से एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details