उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरटेक के दौरान दो ट्रैक्टर आपस में भिड़े, हादसे में एक चालक के दोनों पैर टूटे - सरायमीरा-कोतवाली रोड

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरायमीरा-कोतवाली रोड पर ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रैक्टर आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक के दोनों पैर टूट गए. तत्काल घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दो ट्रैक्टर आपस में भिड़े.
दो ट्रैक्टर आपस में भिड़े.

By

Published : Sep 27, 2020, 2:25 AM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के सरायमीरा-कोतवाली रोड पर ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रैक्टर आपस में टकरा गए. दोनों ट्रैक्टरों की भिड़ंत के दौरान एक ड्राइवर चलते ट्रैक्टर से कूद गया. इससे उसके दोनों पैर टूट गए. बोर्डिंग ग्राउंड के पास दौड़ लगा रहे बच्चों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि फोन करने के बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन के काम में लगे थे.

जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय मोहल्ला में कई दिनों से अवैध मिट्टी खनन हो रहा है. मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर रात भर सड़कों पर फर्राटा भरते रहते हैं. शनिवार की देर रात काजीटोला निवासी आरिफ भी ट्रैक्टर से मिट्टी डाल रहा था. सरायमीरा-कोतवाली रोड पर ओवर टेक करने के दौरान आरिफ के ट्रैक्टर की दूसरे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई.

बताया जा रहा है कि आरिफ ने बचने के प्रयास में चलते ट्रैक्टर से छलांग लगा दी. इससे उसके दोनों पैर टूट गए. वहीं ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान कई राहगीर बाल-बाल बच गए. बोर्डिंग ग्राउंड में दौड़ लगा रहे कुछ बच्चे मौके पर पहुंचे. उन्होंने फोन कर एंबुलेंस को जानकारी दी. हालांकि फोन करने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

इसके बाद रोहित, रानू और अजीम घायल को टेम्पो में बैठाकर जिला अस्पताल ले गए. मौके पर पहुंचे पाल चौराहा चौकी इंचार्ज ने घायल को ले जाने में बच्चों की मदद की. शहर में रात होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं. अलग-अलग जगहों पर रात भर मिट्टी खनन होता है. इसके बावजूद पुलिस अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details