उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: धान साफ करने वाली मशीन गिरने से बच्चे की मौत - kannauj latest news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बच्चे पर धान साफ करने वाली मशीन गिरने से मौत हो गई. बच्चे का इलाज सैफई के मिनी पीजीआई में चल रहा था.

बच्चे की मौत
बच्चे की मौत

By

Published : Oct 29, 2020, 1:33 PM IST

कन्नौज:जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भौंराजपुर गांव में एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. करीब पांच दिन पहले धान साफ करने वाली मशीन गिरने से बच्चा घायल हो गया. सैफई के मिनी पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भौंराजपुर गांव के रहने वाले सुभाष चन्द्र गौतम बीते 24 अक्टूबर को घर के बाहर धान साफ करने वाली मशीन से धान साफ कर रहे थे. उनके साथ उनका 11 वर्षीय बेटा किशन कुमार भी धान साफ करने में मदद कर रहा था. तभी अचानक धान साफ करने वाली मशीन उसके सिर पर गिर पड़ी. मशीन के पंखों की चपेट में आने से वह गंभीर से घायल हो गया.

आनन-फानन में परिजन घायल को इलाज के लिए छिबरामऊ ले गए. वहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे सैफई के आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया था. घायल का बीते पांच दिनों से सैफई के मिनी पीजीआई में इलाज चल रहा था. वहीं अधिक खून बहने की वजह से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे का शव गांव में आते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. बिलखते परिवार का वहां मौजूद ग्रामीणों ने ढांढस बंधाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details