कन्नौज: थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव के रहने वाले कमलेश का 11 वर्षीय पुत्र गोपाल डेयरी पर दूध बेच कर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने गोपाल की साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है.
कन्नौज : ट्रैक्टर की टक्कर से बेटे की मौत, लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसे पिता - कन्नौज समाचार
यूपी के कन्नौज में बेकाबू ट्रैक्टर ने साइकिल सवार 11 वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी. इस हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. लॉकडाउन के चलते गोपाल के पिता दिल्ली से कन्नौज नहीं पहुंच सके.
लोगों ने किया हंगामा
गोपाल की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया. आस-पास के लोग इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों की दी, जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा के साथ एसडीएम गौरव शुक्ला भी मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.
लॉकडाउन के चलते कन्नौज नहीं आ सके पिता
गोपाल अपने पिता का इकलौता पुत्र था और पिता दिल्ली में ड्राइवर हैं. लॉकडाउन के कारण दिल्ली से उनका आ पाना मुश्किल साबित हो रहा है. पुलिस ने उनको घटना की सूचना दे दी है लेकिन दिल्ली से उनको यहां आने की इजाजत मिले तभी वह अपने घर आ सकेंगे.