कन्नौज:जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तिवारियान मोहल्ला में सोमवार की देर रात एक किशोर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोर को फंदे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में किशोर को चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि किशोर के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. वह बाबा के पास रहता था.
क्या है पूरा मामला
किशोर ने फंदा लगाकर दी जान, पिता की मौत से था परेशान - kannauj chhibramau news
यूपी के कन्नौज में सोमवार की देर रात एक किशोर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक करीब एक माह पहले किशोर के पिता की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी थी.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के तिवारियान मोहल्ला निवासी हर्ष गुप्ता (17) पुत्र प्रवीण कुमार गुप्ता बाबा श्याम बिहारी लाल के साथ रहता था. बीते सोमवार की रात हर्ष ने फांसी लगा ली. जब परिजन किसी काम से कमरे में गए तो किशोर को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने किशोर को फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक माह पहले हुई थी पिता की मौत
बताया जा रहा है कि हर्ष के पिता प्रवीण कुमार गुप्ता नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. करीब एक माह पहले वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मां विनीता की भी कई साल पहले मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद से किशोर उदास रहता था. वह अपने बाबा के साथ रहता था.
पढ़ें-यूपी के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म, रात में जारी रहेगा कर्फ्यू