कन्नौज में 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त - child development project department
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 62 वर्ष आयु पूरी होने पर सेवा समाप्त कर दी गई. इनमें से 9 कार्यकर्ताओं के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है, जिसकी जांच होना शेष है.
कन्नौज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवा मुक्त.
कन्नौज:जिले में 62 साल की आयु पार कर चुकी 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई. बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सेवा समाप्ति का आदेश थमाकर तत्काल चार्ज स्थानांतरित करने के आदेश दिए. इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि काम से हटाए गए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने काम में लगातार लापरवाही बरत रही थीं.
जानकारी देतीं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलमा कटियार.