उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त - child development project department

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 62 वर्ष आयु पूरी होने पर सेवा समाप्त कर दी गई. इनमें से 9 कार्यकर्ताओं के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली है, जिसकी जांच होना शेष है.

kannauj news
कन्नौज में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेवा मुक्त.

By

Published : Sep 8, 2020, 8:49 PM IST

कन्नौज:जिले में 62 साल की आयु पार कर चुकी 99 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई. बाल विकास परियोजना अधिकारी ने सेवा समाप्ति का आदेश थमाकर तत्काल चार्ज स्थानांतरित करने के आदेश दिए. इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि काम से हटाए गए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने काम में लगातार लापरवाही बरत रही थीं.

जानकारी देतीं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलमा कटियार.
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी नीलमा कटियार ने बताया कि 62 वर्ष की उम्र पार कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की सेवा समाप्त करने का आदेश मिला है. उन्होंने बताया कि अगस्त में 9 परियोजनाओं में स्क्रीनिंग कराई गई थी, जिसमें 99 आंगनबाड़ी कर्मी 62 साल की उम्र पार कर चुकी थीं, जिसमें 45 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 57 सहायिका शामिल हैं. जांच पूरी होने के बाद सभी को सेवानिवृत्ति करने का आदेश दे दिया गया है. अब जिले भर में 1,615 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों के सापेक्ष सिर्फ 1,477 कार्यकर्ता बची हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अभिलेखों की हो रही जांचअभिलेखों में गड़बड़ी होने की जानकारी होने पर विभाग की ओर से 9 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अभिलेखों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने चयन के समय कक्षा 8 के शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न किए थे. उम्र कम दर्शाकर हाई स्कूल की परीक्षा पास कर ली. विभाग से सांठगांठ के चलते कक्षा 8 के शैक्षिक प्रमाण पत्र निकाल लिए गए. इसी तरह गुगरापुर विकासखंड में भी पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अभिलेखों में हेरफेर मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details