उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 424 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 85 गिरफ्तार - coronavirus cases in up

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. जिले में ऐसे ही 424 लोगों के खिलाफ 80 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कन्नौज ताजा समाचार
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 424 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 85 गिरफ्तार

By

Published : May 14, 2020, 6:54 PM IST

कन्नौज:जिले में लाॅकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वाले अभी तक 424 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 80 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है. साथ ही कुल 80 वाहन भी सीज किये गये हैं. वहीं 85 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वह लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.

साथ ही प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि ही जनता सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से बचाव कर सुरक्षित रह सकती है. साथ ही कोरोना वायरस के बचाव हेतु जनता खुद जागरूक होकर दूसरों को भी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें. क्योंकि कोरोना वायरस के बचाव के लिए सबसे अच्छा उपचार यही है.

इसे भी पढ़ें:अब UP के सभी जिले कोरोना संक्रमित, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,786


डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
गुरुवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वांरटाइन की अवधि में गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में ही रखा जायेगा. साथ ही ऐसे व्यक्ति को बाहर घूमने की अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये. उन्होनें निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल, जिला अस्पताल में कराये जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए.

कंट्रोल रूम में अभी तक 12692 शिकायतें हुई प्राप्त
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड -19 के अन्तर्गत गुरुवार को जिले स्तर पर 66, तहसील कन्नौज में 8, तहसील तिर्वा और तहसील छिबरामऊ में 58, शिकायतें प्राप्त हुई. साथ ही इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 12692 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गयी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details