कन्नौज : जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के नए स्ट्रेन के साथ संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें लक्षण भी अलग दिखाई दे रहे हैं. गुरूवार को जिले भर में 84 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है जबकि कोरोना संक्रमण से पीड़ित चल रही बच्ची की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3973 हो गई जबकि 3534 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं. अब तक 54 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.
फिर मिले 84 नए कोरोना संक्रमित
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि गुरूवार को 1182 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 84 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आठ मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. बताया कि नए मरीजों को लेकर जिलेभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3973 तक पहुंच चुकी है.