उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लाॅकडाउन उल्लंघन, 337 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख कन्नौज जिला प्रशासन सतर्क है. मंगलवार को डीएम राकेश कुमार ने जिले में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियाें को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

coronavirus.
डीएम राकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियाें को दिए निर्देश.

By

Published : Apr 29, 2020, 7:22 AM IST

कन्नौजः मंगलवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक लॉकडाउन व धारा-144 का उल्लंघन करने वाले 337 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 61 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके है. साथ ही कुल 54 वाहनों को सीज और 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों की जांच
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बाहरी जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को 14 दिन क्वारंटाइन करने के लिए गौतम बुद्ध पैरा मेडिकल कॉलेज मकरन्द नगर में ही रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों की जांच मेडिकल कॉलेज, 100 शैय्या अस्पताल और जिला अस्पताल में कराए जाने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए.

भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने संबंधित अधिकारियों ने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही खाघान्न सामग्री नियमित रूप से सभी पात्रों को वितरित की जाए. कोई भी पात्र खाघान्न सामग्री से वंचित न रहे. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

डीएम राकेश कुमार ने संबंधित अधिकारियाें को दिए निर्देश.

कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई कुल 7379 शिकायतें
जिलाधिकारी ने बताया कि, कोविड-19 के अन्तर्गत अभी तक जनपद स्तर पर 2134, तहसील कन्नौज में 872, तहसील तिर्वा में 189, तहसील छिबरामऊ में 4184 शिकायतें प्राप्त हुई है. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक लगभग कुल 7379 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई हैं.

बाहर से आए 206995 लोगों को कराया गया भोजन
जिलाधिकारी ने बताया कि संचालित सामुदायिक रसोई घर के माध्यम से छिबरामऊ में 86782, तिर्वा में 37332 और कन्नौज तहसील में 82881 व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. इस प्रकार तीनों तहसीलों में संचालित सामुदायिक रसोई घरों के माध्यम से जनपद में अभी तक लगभग कुल 206995 बाहर से आने वाले, असहाय और गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया.

38409 परिवारों को दी गई खाद्यान्न सामग्री
डीएम राकेश कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त अभी तक तहसील तिर्वा में 7035, तहसील छिबरामऊ में 22020 और तहसील कन्नौज में 9354 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. तीनों तहसीलों मे अभी तक लगभग कुल 38409 असहाय एंव गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई है.

शिकायत दर्ज कराने के लिए डॉयल करें यह नंबर

  • शिकायत दर्ज कराने के लिए जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 05694 235898, 236836 और 9569514814 पर दर्ज करा सकते हैं.
  • तहसील सदर पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 9454416476, 8587936233 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
  • तहसील तिर्वा में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784(रात्रि) पर भी मामले की शिकायत कर सकते हैं.
  • जिले के तहसील छिबरामऊ के कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866 और मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर दर्ज करा सकते हैं.
  • इसके अतिरिक्त 1076(सीएम हेल्पलाइन) और 1070(रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबंधित शिकायत दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details